JHARKHAND:-
सवालों से भाग रही है कांग्रेस
शीतकालीन सत्र का पहले दिन भी विपक्ष ने हमले का मौका नहीं छोड़ा। भाजपा विधायकों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। सदन में हेमंत सोरेन से इस मामले में बयान देने और स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी और बरामद नोट और आभूषण को लेकर विपक्ष ने बैनर पोस्टर लेकर विरोध किया। । भाजपा नेताओं ने धीरज साहू के गिरफ्तारी की भी मांग की। विरंची नारायण ने कहा, कांग्रेस सवालों से भाग रही है। धीरज साहू ने 38 करोड़ की संपत्ति घोषित की है, उनके पास 400 करोड़ रुपए कहां से आ गये। इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए। यह पैसा कांग्रेस की काली कमाई है. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
मामला पूरी तरह से व्यक्तिगत
भाजपा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को सदन में घेरने की तैयारी में है वही कांग्रेस इसे मुद्दा ही नहीं मान रही। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत मामला है, पार्टी की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उनका कारोबार पीढ़ियों से चला रहा है। इस मामले में अब तक आयकर विभाग का आधिकारिक बयान नहीं है और ना ही धीरज साहू ने कोई बयान दिया है।
मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, विपक्ष का काम है सरकार को घेरना। यह मामला आयकर विभाग का है। इसमें भाजपा क्यों प्रतिक्रिया दे रही है। भाजपा ईडी और सीबीआई के एजेंट क्यों बन रही है। भाजपा अहम मुद्दों से अपना ध्यान हटाना चाह रही है। वन संरक्षण संशोधन जो पास हुई है वह खतरनाक है। इस नये संशोधन से आदिवासियों को नुकसान होगा। किसी भी निजी कंपनी को केंद्र सरकार जमीन दे सकती है। हम ग्रामसभा को मजबूत करने की बात करते हैं लेकिन इस तरह के संशोधन से यह कमजोर हो रही है।