ROHTAS:-
बिहार के रोहतास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दअरसल जिले के डेहरी इलाके स्थित नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी स्वर्ण कारीगर को गोली मारकर सोना लूट लिया आनन -फ़ानन में घायल को इलाज के लिए तार बंगाल स्थित एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया है जहां फिलहाल वह खतरे से बाहर है वही घटना की पुष्टि रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने की है ।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ विनीता सिन्हा व डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन दलबल के साथ पहुंचे वही कई स्वर्ण व्यवसाईयों ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल के बारे में जानकारी ली तथा हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ।
घटना के बारे में बताया जाता है कि घायल स्वर्ण व्यवसाई कुदुस अली दक्षिण परगना पश्चिम बंगाल के इदरीश अली कोलकाता का निवासी है, जो औरंगाबाद में रहता है तथा स्वर्ण आभूषण के कारीगरी का कार्य औरंगाबाद और डेहरी से करता है गुरुवार की देर शाम वह डेहरी से स्वर्ण आभूषण लेकर डेहरी बस स्टैंड से बस पकड़कर औरंगाबाद जाने ही वाला था की मोहन बिगहा पुल के समीप जीटी रोड किनारे बाइक सवार हथियारबंदी अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई के पैर में दो गोली मारकर स्वर्ण आभूषण से भरा हुआ बैग लूट कर ले गए।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल स्वर्ण व्यवसाई को आनन- फानन में शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है।
एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया की गोली लगी है और सोने भी लूट लिए गए है जिनको गोली लगी है उनका बयान ले लिया गया है और इलाज चल रहा है घटनास्थल पर जा कर जांच किया जायेगा की घटना कहा हुआ है जांच करने के बाद ही बताया जा सकता है की कितने सोने की लूट हुई है ।