Masuhri
राजधानी पटना के मसौढ़ी में दिनदहाड़े सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी हैं | हत्या की ये घटना थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर हुई. वारदात पटना के मसौढ़ी के मनीचक मोड़ के पास अपराधियों ने कोचिंग जा रही छात्रा को निशाना बनाते हुए गोली मार दी . गोली छात्रा की कनपटी में सटाकर मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.मृतका की पहचान नदवां चपौर काजीचक के रहने वाले कमलेश कुमार की 17 वर्षीय पुत्री अनामिका के रूप में हुई है. अनामिका रोज अपने गांव से मसौढ़ी पढ़ाई करने के लिए जाती थी और सोमवार को भी कोचिंग ही जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी के बाद पटना के मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के पीछे कारण का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन बताया जाता है की हत्या करने वाला युवक गोली मारने के बाद पटेल नगर की तरफ फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ पटेल नगर इलाके की भी घेराबंदी कर दी है. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना के बाद लोग सकते में हैं.वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ۔۔पुलिस अधिकारी दावा है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे ۔۔|