छपरा: इस बार चैत्ती छठ पूजा अपने-अपने घरों में हीं करें ताकि सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे उक्त बातें इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने गाँवों में लाऊडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करने के दौरान कही । वहीं डटरापुरसौली के उत्क्रमित मध्य विधालय दरवाँ-प्यारेपुर उर्दू व सहवाँ पंचायत के मध्य विधालय चाँदपुरा में आईसोलेशन वार्ड के लिये 10-10 बेड के साथ सारी आवश्यक सामग्रियाँ उपलब्ध करवाकर आईसोलेशन वार्ड को तैयार करवाया ।

मुखिया संगम बाबा ने दोनों पंचायतों के आधा दर्जन गांवों में स्वयं घुमकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को 14 अप्रैल तक लाक-डाऊन का पालन करने व घरों से न निकलने की अपील की और लोगों को मास्क-सेनिटाईजर व साबून भी बांटें । पंचायत क्षेत्र में आने वाले छोटे-छोटे बाजारों में जाकर राशन व सब्जी दुकानदारों से अपील कर सोसल डिस्टेन्सिंग को मेनटेन कर समानों की बिक्री करने की हिदायत दी ।

वहीं अनावश्यक दूकानें खोलने पर कानूनी कारवाई होने की भी बात बतायी । पंचायत क्षेत्रों में बाहर प्रदेशों से आकर बहूत सारे संदिग्ध व्यक्ति घरों में छुपे रह रहे थे जिसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से मिल रही थी मगर मेडिकल टीम के जाने पर वे लोग घरों से बाहर निकल नहीं रहे थे । जिसपर मुखिया संगम बाबा ने खुद मेडिकल टीम के साथ जाकर उन संदिग्ध व्यक्तियों को घरों से बाहर निकाल उनकी जांच करवाई.

बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट