BODHGAYA:-
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में जापान से आये श्रद्धालुओं द्वारा विश्व शांति को लेकर धम्म यात्रा निकाली गई. यह धम्म यात्रा महाबोधि मंदिर परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए जापानी मंदिर तक पहुंची. जहां लोगों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.
कार्यक्रम में शामिल टूर ऑपरेटर प्रमोद जायसवाल ने बताया कि जापान से 150 श्रद्धालुओं का दल बोधगया पहुंच है. जहां लोगों ने विश्व शांति को लेकर धम्म यात्रा निकाली है. जो शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से होकर गुजरी है. इसके बाद जापानी मंदिर में विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई है. जापानी मंदिर के बोधगया में 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में धम्म यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य विश्व शांति और मानवता का कल्याण है. इस दौरान कई बौद्ध धर्मगुरु भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. धम्म यात्रा के बाद सभी को संघदान भी दिया गया है.