ROHTAS:-
रोहतास जिला के काराकाट स्वास्थ्य केंद्र से दो सौ मीटर कि दूरी पर सड़क दुघर्टना में चार तड़पते रहे लेकिन एंबुलेंस पहुंचने में घंटे लग गए बताया जाता है कि चिकित्सा पदाधिकारी जन कल्याण शिविर में मस्त रहे जबकि काराकाट सीएचसी से दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क दुर्घटना में घायल सड़क पर तड़पते देख स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग मानव जीवन को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने में भरपूर प्रयासरत है, लेकिन काराकाट के स्वास्थ्य विभाग पर लोगों ने सवाल उठाया है।काराकाट प्रखंड के गोड़ारी के समीप जमूआ पुल के निकट सीएचसी काराकाट से महज दो सौ मीटर की दूरी पर नासरीगंज – बिक्रमगंज एनएच 120 पर समय करीब 11.30 से 12 बजे कार व अपाची बाइक सवारों से सीधी टक्कर हुई जिसमें एक साथ अपाची बाइक सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये
टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि तेज आवाज के साथ अपाची बाइक का परखच्चे उड़ गया वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गया रफ्तार कि कहर में एक अपाची बाइक पर चार सवार युवक घायल हो गए बताया गया कि नासरीगंज से काराकाट जा रहे थे तभी जमुआ पुल के समीप कार व अपाची बाइक में सीधी टक्कर हो गई जिससे चार बाइक सवार में नासरीगंज थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी है
पुलिस ने कार को जब्त कर थाना लेकर लाई है घटना के बाद ग्रामीण व स्थानीय लोग एम्बुलेंस के लिए लगातार सीएचसी काराकाट में फोन करते रहे लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी काराकाट डॉ राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर बाराडीह पंचायत में जन कल्याण शिविर में से एंबुलेंस को भेजा गया।