JHARKHAND:-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच रहे हैं. अमित शाह आज (30 नवंबर) की शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आएंगे. इसके बाद वह हेलीकाप्टर से हजारीबाग जिला के मेरु कैंप जायेंगे. अमित शाह हजारीबाग में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के 59वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
रांची एसएसपी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में जो आरंभिक सूचना है, उसके अनुसार वे 30 नंवबर को रांची एयरपोर्ट आकर हजारीबाग चले जाएंगे. उसी दिन 30 नवंबर को वहां रात्रि विश्राम करेंगे. फिर एक दिसंबर को मेरु में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. समारोह के बाद वे एक घंटे बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद वह एक दिसंबर को ही हेलीकाप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
बता दें, इस साल, समारोह हज़ारीबाग से 10 किमी दूर बीएसएफ के मेरु केंद्र के रानी झांसी परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. और सभी 11 सीमाओं के अधिकारियों सहित 1 हजार सैनिक हज़ारीबाग में स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद, सरकार को लगा कि सीमाओं पर अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में एक मजबूत केंद्रीय अर्ध-सैन्य संगठन खड़ा किया जाना चाहिए और बीएसएफ 1 दिसंबर, 1965 को अस्तित्व में आया था. इसका पहला प्रशिक्षण केंद्र हज़ारीबाग में स्थापित किया गया था. जिसे 25 मार्च, 1967 को मेरु में स्थानांतरित कर दिया गया था.