CHHAPRA:-
अरमान के प्यार में आरती बनी तमन्ना, ढाई साल बाद प्रेमी ने छोड़ा, थाने में लव जिहाद का मामला दर्ज, इसुआपुर थाना अंतर्गत प्यारेपुर की घटना. जहां एक ही गांव मे अगल-बगल के घरों में हिंदू और मुस्लिम परिवार रहते हैं।दोनों परिवारों के बीच बातचीत का संबंध तो रहता ही है। इसी क्रम में मुस्लिम परिवार का 25 बर्षीय अरमान अली अपने घर के बगल के 16 वर्षीय आरती कुमारी को 2021 अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उसको भागकर मुंबई लेकर चला जाता है. जहां उससे धर्म परिवर्तन करा कर आरती से तमन्ना नाम देता है और कोर्ट में शादी कर लेता है । दोनों के बीच कुछ दिनों तक तो संबंध बहुत अच्छा रहता है इसी बीच जुलाई में तमन्ना एक बच्चे को जन्म देती है जिसके हत्या का आरोप भी उसने अपने प्रेमी पति पर ही लगा रही है , आरती को एक बच्चा भी होता है जिसको कुछ दिनों बाद अरमान जहरीली इंजेक्शन दिलवा कर मार डालता है। लड़की के अनुसार बच्चा पूर्ण रुप से स्वस्थ रहता है ।लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद उसके शरीर में काला काला धब्बा होने लगता है ।उसके बाद उसकी मौत हो जाती है। यही नहीं अरमान लड़की के पास जमा पूंजी 30 हजार रुपया भी जबरदस्ती छीन लेता है तथा उसे सिलीगुड़ी अपने दादाजी के घर ले जाने के लिये मना लेता है। इसी बहाने आरती को लेकर भकुरा भीठी चला आता है। लड़की हंसती खेलती उसके साथ आती है । उसे क्या पता कि उसके साथ धोखा हो रहा है। अरमान लड़की को भकुरा भीठी होटल में बैठा कर गुम हो गया तब लड़की को पता चलता है कि वह तो अपने घर के पास आ गई और अपने माता पिता के साथ आकर थाने में अरमान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया, इस बाबत थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा मामले का तहकीकात किया जा रहा है।फिलहाल लड़की अपने माँ बाप के घर है।