Munger:-
मुंगेर नगर निगम सभा गार में आयोजित बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रहा । बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव कुमार थे मौजूद। बैठक की अध्यक्षता मेयर कुम कुम देवी कर रही थी तो वही बैठक में।नगर आयुक्त सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे । इतना ही नही एक पार्षद के द्वारा मेयर के चेयर के समीप जाकर जमीन पर बैठकर हंगामा करने लगे । अन्य वार्ड सदस्य भी अपनी अपनी मांगों को ले हंगामा करने लगे जिसको ले सभागगार में कुछ देर के ली सुरक्षा कर्मियों को भी बुलान पड़ा । फिर काफी समझाने बुझाने के बाद वार्ड पार्षद शांत हुए। वही हंगामा कर रहे 24 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद शिंटू ने बताया की उसके वार्ड में आज तक न तो लाइट लगाई गई और न ही पानी की सुविधा ही पहुंची। कई बार मेयर को भी इस बात को ले आवेदन दिया गया । पर अब तक किसी ने उसकी नही सुनी। जिसको ले आज वे बोर्ड की बैठक में अपनी आवाज को बुलंद किया । वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में आए मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव ने बताया की लोकतंत्र में अपनी आवाज को बुलंद करना सभी का अधिकार है। और वार्ड नंबर 24 के शिंटू जी ने भी अपनी आवाज को लोकतांत्रिक पद्धति के तहत उठाया ।
मुंगेर नगर निगम का बोर्ड का बैठक रहा हंगामेदार वार्ड पार्षदों ने किया जम के हंगामा ,वार्ड में काम नहीं होने से नाराज चल रहे थे पार्षद बैठक में मौजूद थे स्थानीय भाजपा विधायक !

Leave a comment
Leave a comment