Jharkhand:-
आज देश भर में गुरु नानक जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी रांची स्थित गुरु नानक स्कूल में भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, सांसद महुआ माजी एवं सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए.
गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लोगों के लिए बहुत ही लोकप्रिय पर्व है. यह त्योहार हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. गुरु नानक साहब को सिखों का पहला गुरु माना जाता है. इस वर्ष नानक देव जी की 554 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद महुआ माजी एवं सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन लोग गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. साथ ही इस खास दिन पर गुरुद्वारे में भजन और कीर्तन का विशेष आयोजन भी किया जाता है. स्वयंसेवकों द्वारा भक्तों को लंगर भी परोसा जाता है.