PATNA:-
खगौल सालाना उर्स मौके पर गांधी स्कूल रोड स्थित हरजत पीर रहमतुल्ला अलेह सालाना उर्स मनाया गया। ताज एकता कमिटी की ओर से मजार पर शाम चादरपोशी के लिए का अकदितमदो की भारी उमड़ी भीड़ वहीं दूसरी ओर बैंड बाजा के साथ चादर जुलूस निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया जुलूस जयराम बाजार खगौल थाना रोड होते हुए दरगाह पर पहुंचा। यहां रहनुमा कब्रिस्तान कमेटी की ओर से मजार पर सबसे पहले चादरपोशी की गई। इसके बाद तक एकता कमेटी की ओर से चादरपोसी भव्य आयोजन करते हुए चादर पेशी के लिए सम्मिलित हुए। ताज एकता कमेटी की ओर से दरगाह पर चादर चढ़ाई गई इसके बाद हकीकत माङो की दरगाह पर चादरपोशी के लिए भी उमर पड़ी। श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर चढ़कर फतिया पड़ा और नेकी और बरकत की दुआ मांगी। रहनुमा कब्रिस्तान कमिटी की ओर से दरगाह को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था तक हत्या कमेटी के जुलूस में शामिल फुलवारी से त्रिशूल बैंड से आए सोनू ने एक से बढ़कर एक सूफी गीत पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर तक एकता कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू संयोजक चंदू प्रिन्स उप सचिव मोहम्मद पिंटू कोषाध्यक्ष,मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बादल ,मोहम्मद सादाब,मोहम्मद गोल्डन, ओम नंदन तिवारी टुनटुन यादव ,मुन्ना यादव ने मिलकर चादरपोशी को सफल बनाया। वहीं दूसरी और मजार पर कार्यक्रम का संचालन आयोजन कर्ता मोहम्मद सचिव मोहम्मद सज्जाद आलम उर्फ गुड्डू, उप सचिव मोहम्मद शमसुद्दीन पिंटू उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक कुरैशी एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान उर्फ विक्की की देखरेख में किया जाता है। इस सफल कार्यक्रम को बनाने के लिए मोहम्मद पिंटू ने कहा कि इस चादर पोसी में खाने-पीने की चीज एवं झूला ठेला काफी रंग-बिरंगे चीजों को लगाया जाता है। इस चार्ज पॉलिसी को सफल बनाने के लिए हिंदू मुस्लिम भाई मिलकर ने अहम योगदान दिए इस मौके पर मौजूद ताज एकता कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, संयोजक चंदू प्रिन्स, कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बादल, मोहम्मद गोल्डन, असलम कुरैशी, बबलू कुरैशी, जितेंद्र कुमार मुन्ना यादव सभी ने मिलकर चादरपोशी को सफल बनाया।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट |