PATNA:-
आजाद हिंद झर झरिया ठेला चालक संघ के संयोजक सह पूर्व विधायक प्रत्याशी फतुहा सच्चिदानंद यादव ,शिवजी यादव एवं कुमारअनिल के अध्यक्षता में आक्रोश मार्च निकाला गया| जिसमें सच्चिदानंद यादव ने कहा कि झर झरिया ठेला चालक को पुलिस द्वारा जप्त कर झर झरिया ठेला को थाना में जप्त कर लिया जाता है ठेला जप्त करने की स्थिति में सभी ठेला चालक गरीब मजदूर जो अपने परिवार का भरण पोषण झर झरिया ठेला चला कर करते हैं आज भुखमरी के कगार पर हैं जिसके कारण अपने बच्चों का भरण पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं। सच्चिदानंद यादव ने कहा की सरकार के द्वारा झर झरिया ठेला को सरकार के द्वारा थाना में बंद जप्त करने से पहले सभी झर झरिया ठेला चालकों को न्यू सीएनजी ठेला दिया जाए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें ऐसे नहीं करने के स्थिति में गरीब मजदूर झर झरिया ठेला चालक अपने परिवार को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं करवा सकते इसीलिए यदि सरकार झर झरिया ठेला को पुलिस के द्वारा जप्त करना यदि बंद ना करें और झर झरिया ठेला को बिना शर्त ना रिहा करने पर हम लोग मजबूर हो रहे हैं कि आज हम लोग गर्दनीबाग धरना परिसर में एक आक्रोश मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का कार्य कर रहे है यदि इस पर भी सरकार नहीं मानती है तो हम लोग को मजबूरी बस इससे बड़ा और उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे क्योंकि भूखे क्या नहीं करते, झर झरिया ठेला चालक के संयोजक शिवजी प्रसाद यादव जी ने भी कहा कि यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग सभी ठेला चालक के साथ अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे इस पर संचालक कुमार अनिल ने कहा कि ऐसे भी हमारे सभी झर झरिया ठेला चालक भाई यदि अपने परिवारों का भरण पोषण नहीं कर सकते हैं तो हम लोग को मजबूरी बस इससे भी भयावह कदम उठाना पड़ेगा इस पर सरकार की नाकामी और विफलता का कारण बनेगा कि वह गरीब मजदूर परिवारों को अच्छे से जिंदगी गुजर बसर करने में असमर्थ कर रहे है। डॉक्टर डीके भास्कर ने कहा कि सरकारी कार्यालय में चलने वाले जनरेटर, पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियां, नगर निगम गाड़ियां सभी डीजल से चलने वाली गाड़ियां सरकार को बंद करवानी चाहिए यदि झर झरिया ठेला चलना बंद हुआ तो भवन निर्माण, किसनो का सामान लाने ले जाने में ठेला का अहम रोल रहा है जिससे देश प्रदेश के विकास कार्यों में इसकी अहम भूमिका है गरीब मजदूर लोगों के लिए रोजगार का साधन है जिससे मजदूरो का पलायन से रोकने का कार्य भी करती है इस आक्रोश मार्च में संतोष कुमार, श्री अरुण गुप्ता,सनी कुमार ,अरुण कुमार, पप्पू ,रामबाबू, राहुल आदि उपस्थित उपस्थित रहे |