JHARKHAND:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड स्थापना दिवस के दिन राज्य में रहेंगे । इसी दिन वे बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जाएंगे । अब तक के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यहां वे लगभग ढ़ाई घंटे समय बिताएंगे । इस दौरान वे उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे । वहीं परिजनों से बातचीत भी करेंगे । इसके बाद खूंटी में आयोजित सभा को संबोधित भी करेंगे । इसके लिए वे 15 नवंबर को दिन के दस बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आएंगे । यहां से हेलिकॉप्टर ये वे सीधे उलिहातू जाएंगे।
ट्राइबल प्रदर्शनी भी देखेंगे पीएम
15 नवंबर को खूंटी में ट्राइबल प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है । निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री इस प्रदर्शनी को भी देखेंगे । साथ ही ट्राइबल एचीवर्स से बातचीत का भी कार्यक्रम है । यहीं से विकसित भारत यात्रा की शुरुआत भी देशभर में की जाएगी । इसके आईसी वैन को रवाना करेंगे । इस दौरान पीवीजीटी मिश्रन की शॉर्ट फिल्म और पोर्टल की लांचिंग भी करेंगे ।
योजनाओं का शिलान्यास और कार्यक्रम होंगे
निर्धारित कार्यक्र के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी से कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे । वहीं कई योजनाओं का उद्घाटन भी होगा । एक दिवसीय इस कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पीएम के साथ सभा को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आएंगे।
भाजपा तैयारियों में जुटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी और उलीहाट आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा भी तैयारी में जुट गया है । इसे लेकर खूंटी जिला भाजपा कार्यालय में 10 जिलों के पदाधिकारी की बैठक हुई । इस दौरान प्रदेश भाजपा की संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि 100 वर्ष में एक बार ने परिवर्तन होता है । जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद आए , सुभाष चंद्र बोस आए , इस तरह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी भी 100 वर्ष में आए हैं । उनका आगमन हमारे लिए सम्मान की बात है । प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की ओर से संगठन के पदाधिकारी को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं । वहीं पूरे गांव की तस्वीर बदली जा रही है । उलिहातू में हर एक परिवार को सरकार के योजनाओं से आक्षादित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
झारखंड पुलिस की अपनी तैयारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में झारखंड पुलिस भी लगी हुई है । पुलिस की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं । प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तहत झारखंड पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए प्लान ए , बी और सी बनाई है । हालांकि झारखंड पुलिस को पीएम के कार्यक्रम के संबंध में कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है । पत्र मिलने के बाद झारखंड पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देगी । वहीं इस यात्रा को लेकर आज भारत सरकार के दो सचिव खूंटी पहुंचेंगे । जिसमें जनजाति कार्य मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार झा और ग्रामीण विकास के सचिव शैलेश कुमार सिंह शामिल हैं ।
झारखंड से तनय खंडेलवाल की रिपोर्ट |