बिहार में शुक्रवार को देर रात 11.30 बजे के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 6.4 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है।