CHHAPRA: –
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का बनियापुर में पुतला दहन किया। समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने झूठे मुकदमे दर्ज करने को राजनीतिक साजिश बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। पुतला दहन व प्रदर्शन का नेतृत्व बनियापुर के दोनो मंडल अध्यक्षों ने की। समर्थकों ने बताया कि सांसद की बढ़ती लोकप्रियता को देख उन्हें बदनाम करने की साजिस की जा रही है। जानकारी हो कि बीते 26 अक्टूबर को बनियापुर थाने में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल सहित 17 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बगैर अनुज्ञप्ति दुर्गापूजा का विसर्जन जूलूस में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने इसे गैर कानूनी कृत्य बताते हुए डीजे और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था। लेकिन सांसद के नेतृत्व में डीजे व अन्य सामग्री को थाने से बगैर अनुमति लाया गया।
पुतला दहन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस तरह की कोई भी कार्य सांसद द्वारा नहीं किया गया है। सांसद को फंसाने के लिए झूठे व मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मौके पर एनडीए के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा, शशि भूषण सिंह,शैलेंद्र शर्मा, दीपू चतुर्वेदी, कान्तु ठाकुर, मन्नु कुमार,सिंह,अशोक सिंह,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।