बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत पवई डीह गांव के पछियारी बहियार में घास काटने गई एक विवाहिता की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका योगेन्द्र यादव की पत्नी पिंकी देवी (35 वर्ष) थी। परिजन दिनेश यादव ने बताया कि भाभी पिंकी देवी पछियारी बहियार घास काटने गई थी। जहां बिजली का तार टूटकर गिरा पड़ा था। घास काटने के दौरान वो बिजली के तार के संपर्क में आ गई। कुछ देर के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर बहियार में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। और काफी मशक्कत के बाद बिजली की तार को हटाया और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया।जहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।ग्रामीण बताते है की विद्युत विभाग के लापरवाही से आये दिन घटना घटती है। अमरपुर के 19 पंचायत के लगभग सभी गांवों में जर्जर विद्युत तार संचरण से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिजन ने बताया कि योगेंद्र यादव पंजाब के भटिंडा में मजदूरी का काम करता है। इन्हें दो पुत्र एवं दो पुत्री है।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने अस्पताल पहुंच कर शव का कागजी कार्रवाई पूरा किया उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया परिजन को थाना अध्यक्ष ने सरकारी राशि उपलब्ध कराने को लेकर अंचल अधिकारी से बात किया अमरपुर के अंचल अधिकारी वात्सँक कुमार ने कहा की पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही राशि मिलेगी।
मवेसी के लिए घास काटने गई एक महिला की करंट लगने से मौत, ग्रामिणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
Leave a comment
Leave a comment