मुंबई : सप्ताह में आज मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 421.76 अंक ऊपर और निफ्टी 138.45 पॉइंट ऊपर खुला. अब तक की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. अभी सेंसेक्स 643.24 अंक ऊपर 30,672.22 पर और निफ्टी 184.70 पॉइंट ऊपर 9,007.95 पर कारोबार कर रहा है.
इससे पहले सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. सुबह सेंसेक्स 150.53 अंक ऊपर और निफ्टी 21.45 पॉइंट ऊपर खुला था. हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में सेंसेक्स में गिरावट आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1068.75 अंक नीचे 30,028.98 पर और निफ्टी 313.60 पॉइंट नीचे 8,823.25 पर बंद हुआ था.
दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए
सोमवार को भले ही भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन दुनियाभर के दूसरे बाजारों में बढ़त रही. अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 3.85 फीसदी की बढ़त के साथ 911.95 अंक ऊपर 24,597.40 पर बंद हुआ. वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.44 फीसदी बढ़त के साथ 220.27 अंक ऊपर 9,234.83 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, एसएंडपी 3.15 फीसदी बढ़त के साथ 90.21 पॉइंट ऊपर 2,953.91 पर बंद हुआ. चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 16.01 अंक ऊपर 2,891.43 पर बंद हुआ. इधर इटली, जर्मनी, फ्रांस और कनाडा के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए.
कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,328 हो गई है. इनमें 57,933 की रिपोर्ट पॉजीटिव है. वहीं 39,233 संक्रमित ठीक हो गए हैं. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,156 हो चुकी है. ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं. दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,891,015 हो चुकी है. इनमें 320,134 की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 91,981 हो चुकी है.