GAYA -देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के मोक्ष की प्राप्ति के लिए गया में पितृ श्राद्ध एवं पिंडदान किया गया । जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत का पिंडदान करने उनकी बड़ी पुत्री कृतिका रावत, छोटी पुत्री तारिणी रावत, जनरल रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत, मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह और उनकी पत्नी सपना सिंह आई थी । इस तरह जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की मोक्ष की कामना को लेकर परिवार के द्वारा श्राद्ध और पिंडदान गया में किया गया।
गया में विष्णुपद क्षेत्र में पहुंचकर जनरल बिपिन रावत के मोक्ष की कामना को लेकर उनके परिवार के लोगों के द्वारा पिंडदान किया गया । जानकारी होगी 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई थी । डेढ़ साल के बाद परिवार के लोग जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत के मोक्ष की कामना को लेकर गया जी में पिंडदान करने को पहुंचे ।
इस संबंध में मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से आए हैं । साथ में जनरल बिपिन रावत की दो बेटियां कृतिका रावत और तारिणी रावत, जनरल साहब के भाई कर्नल विजय रावत साथ ही यशवर्धन सिंह और उनकी पत्नी सपना सिंह गया जी पहुंचे.