Patna – जे.डी.विमेंस कॉलेज में सिनेट की बैठक हुई, जिसमें महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे , वहीं दूसरी तरफ जेडी विमेंस कॉलेज के बाहर सीनेट का विरोध करते हुए छात्र संघ नेता काफी संख्या में अलग-अलग पार्टी के छात्रों के साथ सीनेट का विरोध कर रहे हैं । चाहे वो एबीपी हो आरजेडी हो या जदयू हो या या यूथ कांग्रेस हो, तमाम छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और कॉलेज प्रशासन को हटाने की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि कहीं ना कहीं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बख्तियारपुर में चला जाएगा जिससे छात्रों के भविष्य अंधकार में हो जाएगा । छात्रों का सीधा हमला कुलपति पर है और छात्र कुलपति का जमकर विरोध कर रहे हैं और नारेबाजी करते हुए कुलपति के खिलाफ नजर आ रहे हैं । छात्र अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । वहीं काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है । पुलिस लगातार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं ।