Chapra- एक तरफ बक्सर रेलवे हादसे के बाद रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे । अगर आप भी ट्रेन के टिकट लेकर यात्रा करते है तो आप ट्रेन के टिकट अधिकृत काउंटर से ही लें नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते है , छपरा RPF ने ट्रेन के यूटीएस टिकट को केमिकल लगा कर बदल कर नया टिकट बना कर ट्रेन में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से 15 हजार की फर्जी टिकट बरामद हुआ है ।
RPF प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि टिकट में छेड़छाड़ कर वापसी कर सरकार को चुना लगाने वाले टिकट बेचने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है , जो ट्रेन के टिकट लेने वाले लम्बी लाइन में परेशान यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं । यह गिरोह छपरा ,पटना हाजीपुर, बनमनखी, यूटीएस से छोटे टिकट खरीद कर केमिकल लगा कर टिकट लेने वाले लाइन में यात्री के गंतव्य को बदल कर उसके राशि को बढ़ा कर बेचते थे । टिकट बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।