बिहार की सियासत में बयानबाजियों का दौर जारी है, जहां एक तरफ सम्राट चौधरी हैं जो लगातार नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी लालू यादव के लाल और नीतीश कुमार कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे , एक बार फिर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है । दरअसल नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी और उनके पिता शकुनी चौधरी को लेकर आज कहा था कि हम शकुनी चौधरी को खूब इज्जत देते हैं और सम्राट को मंत्री हमने बनाया जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पूरी तरह हमलावर है । सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार के चलते जेल में गया और मेरे पिता नीतीश कुमार से 20 साल बड़े है, जब नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते थे उसे वक्त मेरे पिता देश के लिए सेना में लड़ाई लड़ रहे थे । सम्राट चौधरी ने आगे कहा की नीतीश कुमार कृपा पर सीएम बने हैं, जनता ने तय कर लिया है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी नीतीश कुमार जीतने वाले नहीं है । उन्होंने लालू -नीतीश पर हमला करते हुए कहा की एक वक्त में लालू प्रसाद यादव के गुंडो ने नीतीश कुमार की जमकर कुटाई की थी , लालू परिवार को शर्म नहीं आता है जिन्होंने उन्हें जेल भिजवाया आज उनके साथ सत्ता में बैठे हैं । बिहार की सियासत इस जुबानी जंग से गरमाती जा रही है । ऐसे में देखना ये होगा की ये जुबानी जंग कब और कहां जाकर थमती है