PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है और फिर उसके बाद अपराधी फरार हो गए हैं। मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भारत फाइनेंस की है जहां पर भारत फाइनेंस के मैनेजर और और असिस्टेंट मैनेजर इसी थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में पैसा जमा करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया और फिर बड़े ही आराम से शहर के बीचों-बीच से भाग निकले।
घटना की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है जिसके बाद मौके वारदात पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। मामले में सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि भारत फाइनेंस के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से 20 लाख रुपया की लूट अपराधियों के द्वारा की गई है। जिसकी सूचना पुलिस को मिली है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट