द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के भागलपुर में सड़क हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत पर रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भागलपुर (नवगछिया NH-31) सड़क दुर्घटना में नौ शव निकाले जा चुके हैं व दर्जनों श्रमिकों के दबे होने की खबर मन को विचलित करने वाली है. प्रभावित परिजनों के प्रति आत्मिक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उनके लिए 10 लाख प्रति व्यक्ति मुवावजे व घायलों की समुचित इलाज की मांग करता हूं.
आपको बता दें कि आज सुबह भागलपुर में सड़क हादसे में नौ प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर आयी है. बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. भागलपुर में बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें नौ प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर आ रही है. एनएच के पास ट्रक में प्रवासी मजदूर बैठे थे. नवगछिया एनएच-31 खरीक थाना के पास हादसा हुआ है. वहीं मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

प्रवासी मजदूरों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई है, उस पर लोहे का पाइप लोड था. ऐसे में ट्रक पर सवार कई मजदूर लोहे की पाइप के नीचे दब गए हैं. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के नीचे तकरीबन 10 मजदूर दबे हुए हैं.