MOTIHARI: शहर में कैंसर रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय आयुष चिकित्सकों का एक समागम हुआ, जिसमें पटना और बिहार के जानेमाने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद के मुख्य वक्ता थे। वे नारायणा कैंसर सेंटर(पटना) द्वारा आयुष चिकित्सकों के सम्मेलन में कैंसर अवेयरनेस व स्क्रीनिंग पर बोल रहे थे। उन्होंने विस्तार से कैंसर पर प्रकाश डॉ.ला। कैंसर की पहचान, उपचार और बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
कैंसर विशेषज्ञ डॉ.. अभिषेक आनंद ने आयुष चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर से बचाव को लोगों में जागरूकता जरूरी है। सम्मेलन के दौरान डॉ.. अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में हर प्रकार और हर स्टेज के कैंसर का इलाज टारगेटेड थेरेपी, इम्यूनो थेरेपी और प्रिसिजन थेरेपी से हो रहा है और काफी कारगर है।
डॉ. अभिषेक ने बताया कि यदि हम जीवनशैली को दुरुस्त कर लें तो 50 प्रतिशत तक कैंसर से बचा जा सकता है। जीवनशैली में मुख्य बदलाव है; मोटापा नहीं होने दें, रेगुलर एक्सरसाइज करें, खानपान को ठीक रखें, तंबाकू और शराब का सेवन ना करें आदि।
डॉ. अभिषेक आनंद का आयोजकों ने किया स्वागत
इस मौके पर डॉ.. एमएम हाशमी, डॉ.. अब्दुल खबीर, डॉ.. खालिद अख्तर, डॉ.. संजय तिवारी, डॉ.. शमसुल ऐन, डॉ.. नैयर आजम, डॉ.. उमाशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे।