BANKA: बांका के हरचंडी गांव में एक कुआं बना चर्चा का विषय, दूर से आ रहे हैं लोग देखने के लिए। कुएं में अचानक पानी उबलने का मामला सामने आने से चर्चा का विषय बना है। कुएं में पानी उबलता हुआ देखकर इलाके के लोग आश्चर्यचकित हो गए हैं। डर से लोग कुएं से पानी भी नहीं निकल रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है।
गुरुवार को अचानक के कुएं में पानी उबलने लगा
बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत हरचंडी गांव स्थित वार्ड नंबर दो के समीप काफी पुराने कुएं में अचानक पानी उबलने का मामला गुरुवार को सामने आया है।जिससे कुएं का चर्चा पूरे प्रखंड क्षेत्र में हो रही है। इसे आप कुदरत का करिश्मा कहे या कुछ और,ये कहानी पूरी तरह से सच है।उक्त जगह स्थित काफी पुराने कुएं में अचानक पानी का उबालना क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित हो गए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि आखिर अपनी अपने आप क्यों उबल रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी है। जो कि प्रखंड क्षेत्र में उक्त कुआं कौतूहल का विषय बना हुआ है। उक्त कुआं हरचंडी गांव निवासी सुबोध कुमार का है। कुएं में उबलते हुए पानी को देखकर कुछ लोग इसे कुएं से किसी प्रकार का गैस निकालने की बात कह रहें है तो कुछ लोग कुएं में पूर्वजों द्वारा बोरिंग होने की बात एवं कुछ लोग इसे कुएं में ऐयर होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पानी किस कारण से कुआं में उबल रहा है इसका पता नहीं चल पा रहा है।जिसके डर के कारण से स्थानीय लोग उक्त कुआं से पानी देना बंद कर दिया है।
कुएं के मालिक ने बताया कि इसकी गहराई 30 फिट है। जिसमें अभी करीब 10 फीट तक पानी है। कुआं में उबलता हुआ पानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो को देखने के बाद लोग गांव पहुंचकर में उबलते हुए पानी को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। जिसको लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है।
अंचल अधिकारी मो.मोइनुद्दीन ने बताया कि जांच करने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। जांच कराई जाएगी।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट