BANKA: बांका में ट्रैक्टर चोरी करते हुए चोरो की वारदात सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को लिया हिरासत में। पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रैक्टर अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरी की घटना का हुआ पर्दाफाश। जिले में लगातार वहां चोरी की घटना का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।
शनिवार की आधी रात को रजौन के पेट्रोल पंप के पास से ट्रैक्टर चोर चुरा कर फरार हो गए थे। सोमवार की सुबह सीसीटीवी फुटेज का जांच पड़ताल करने के बाद ट्रैक्टर चोरी का साक्ष मिलने पर घर से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रैक्टर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है।जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव निवासी सिंटू यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि मैं रोज की तरह मधाय पेट्रोल पंप के पास मैंने अपने ट्रैक्टर लगा कर रखा था। इसके बाद घर से वापस लौट कर पेट्रोल पंप पर गए तो उक्त जगह से मेरी ट्रैक्टर गायब मिला।जिसके बाद आसपास के जगह पर खोजबीन किए लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसके बाद थाने में ट्रैक्टर चोरी से संबंधित आवेदन दिया गया। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस द्वारा खागलने पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है सिटी फुटेज में ट्रैक्टर चोरी होने के समय कुछ लोगों का फुटेज आया है।
रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरी की घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। जिसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट