Patna: किडजी चित्रगुप्त नगर में किया गया सावन महोत्सव का आयोजन। हरी सारी और चूड़ियों से सजी महिलाओं ने डांस और मस्ती के साथ सावन को मनाया। सावन महोत्सव का उद्घाटन स्कूल की संस्थापिका आयुषी सिंह ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुषी सिंह ने ही किया और उन्होंने कहा कि सावन का महीना हरियाली का प्रतीक होता है।
सावन महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है, साथ ही इस पवित्र सावन महोत्सव के बारे में बच्चों के माताओं को भी कई जानकारियां भी दी, कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के बच्चों की माताओं की रैंप वॉक द्वारा किया गया। इस दौरान सभी माताओं हरी हरी चूड़ियां और हरी साड़ियों में सुसज्जित होकर पहुंची। रंग बिरंगे फूलों और हरे-हरे गुब्बारों से स्कूल परिसर को सजाया गया था।
कई गानों पर माताओं ने खूब मस्ती की, प्ले स्कूल में बच्चों की माताओं द्वारा रैंप वॉक, मेहंदी प्रतियोगिता, आइक्यू टेस्ट, सावन क्वीन, स्टार मॉम और सवाल-जवाब प्रतियोगिताएं भी हुए।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट