BANKA: बांका में जहरीले सांप के काटने से दसवीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है छात्र घर में सोया हुआ था। अचानक रोने लगा। पूछने पर बताया कि सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजन झाड़-फूंक के चक्कर में रह गए जिसके कारण छात्र की मौत हो गई।
घटना रविवार संध्या प्रकाश में आया है। बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड स्थित छखरा पंचायत के मेहरपुर महादलित बस्ती में सर्पदंश से एक छात्र की मौत हो गई । मृतक छात्र उक्त गांव के पूर्व वार्ड सदस्य पंकज दास का 15 वर्षीय पुत्र राजू दास था। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में सोया हुआ था और राजू के रोने – धोने की आवाज सुन गए तो राजू ने दाएं हाथ की अंगुली में किसी जहरीले सांप के काटने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने ने पहले तो गर्म पानी सहित अन्य घरेलू नुस्खा किया। इससे जब कुछ सुधार नहीं हुआ तो कुछ ग्रामीणों के कहने पर झाड़ – फूक के लिए फुल्लीडुमर के केडिया बिषहरी स्थान लेकर पहुंचा। वहां भी जब राजू की हालत बिगड़ने लगा तो राजू को आनन – फानन में अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन रास्ते में ही राजू ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया।मां संजू देवी तो बार – बार अचेत हो रही थी।
पिता पंकज की मानें तो आंखों से आंसू ही गायब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि झाड़-फूंक के चक्कर में रहने के कारण छात्र की मौत हो गई। समय पर अस्पताल पहुंच जाता तो बच सकती थी जान।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट