RANCHI: रांची जिला बार एसोसिशन की जिस बिल्डिंग में हजारों वकीलों का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है, उसी परिसर में रात 12 बजे के बाद पायल की आवाज सुनाई देने लगती है. कभी परछाई सामने से गुजरती है तो कभी दरवाजे के खुलने की आहट होती है. रांची सिविल कोर्ट परिसर में भूतों का साया मंडरा रहा है, यह हम नहीं कह रहे बल्कि वहां काम कर चुके एक व्यक्ति ने कही है. उन्होंने अपनी आपबीती लगातार डॉट इन से साझा की है.
एक कर्मचारी ने इस्तीफा दिया
सिविल कोर्ट स्थित बार भवन में अदृश्य शक्ति है या फिर आवाज सुनाई देना मन का वहम है या फिर सच्चाई, यह जांच का विषय है. लेकिन रात के अंधेरे में पायल की आवाज सुनाई देने और बार भवन खाली होने के बावजूद दरवाजा खुलने और बंद होने की आवाजें सुनाई देने के बाद एक कर्मचारी ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में उस कर्मचारी ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि बार भवन (सिविल कोर्ट कैंपस) में अप्राकृतिक घटनाएं हो रही है.
रांची से तन्य खंडेलवाल की रिपोर्ट