PURNIA: जिले में शनिवार की सुबह बस और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परोरा स्थित इथनॉल फैक्ट्री के पास हुआ है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि बस और ऑटो की टक्कर बहुत ही जबरदस्त थी, जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.