PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली की यात्रा से पटना लौट आए हैं। पटना लौटते ही उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि दिल्ली दौरे पर किसी से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं था। मेरा सीमित प्रोग्राम था।
मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डॉक्टर से बात हुई थी लिहाजा चेकअप भी कराना था इसलिए दिल्ली गये थे। इसके साथ ही बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि थी। उनके साथ मेरा पुराना संबंध रहा है। वे मुझे बहुत मानते थे। उनके साथ का रिश्ता मैं कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने कितना अच्छा काम किया।
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त ही NDA गठबंधन बना और 1999 में नामकरण हुआ। उस वक्त NDA की खूब मीटिंग होती थी लेकिन अब जब हम साथ थे तो कभी बैठक आयोजित नहीं की लेकिन पटना में I.N.D.I.A की बैठक हुई तो फिर लंबे अंतराल के बाद NDA की बैठक हुई। कम-से-कम अब NDA की बैठक होने लगी।
वहीं, नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं होने पर दो टूक अंदाज में कहा कि नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं था। सभी से फोन पर लगातार बातें होती रहती हैं।
वहीं, सम्राट चौधरी के बयान पर भी नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं, क्यों ऐसे बयान देते हैं। क्या मेरी बात मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल से नहीं होती है? वहीं, प्रशांत किशोर के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो क्या बोलता है, मुझे नहीं पता। कौन क्या बोलता है, उससे मुझे क्या लेना-देना है लेकिन आप कृपा करके जनता से पूछ लीजिए तो सब पता चल जाएगा।
वहीं, बिहार के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के उस बयान पर कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं, इस मामले पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बेहद ही कम है। बिना मतलब के सब बोलते रहता है। 2024 की लड़ाई देशहित में होगी।