Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले में भैंस चोरों द्वारा थानेदार पर फायरिंग का मामला सामने आया है। मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उन्हें बेगूसराय में एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात मध्य रात्रि के बाद छापेमारी के दौरान उजियारपुर थाना के शहबाजपुर गांव में अपराधियों ने ओपी अध्यक्ष को गोली मारी। गोली उनकी आंख के पास लगी।
गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए ओपी अध्यक्ष को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया। इस संबंध में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में कुछ दिनों से भैंस चोर गिरोह सक्रिय था। पिकअप से चोर लगातार ओपी क्षेत्र में भैस चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिससे पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई थी।
इसी क्रम में बीती रात पुलिस ने मोहनपुर ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पिकअप के साथ भैस चोर को मोहनपुर क्षेत्र में पकड़ ओपी लाया। पूछताछ में चोर ने अपने अन्य साथियों के उजियारपुर थाना के शहबाजपुर गांव में मौजूद रहने की जानकारी दी। जिस पर उन्हें पकड़ने के लिए ओपी अध्यक्ष पुलिस के साथ शहबाजपुर गांव स्थित गैस गोदाम के पास पहुंव्हे। जहां पिकअप लगा भैंस चोर गिरोह के सदस्य थे।