RANCHI: आज झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवां दिन है। हंगामें के बीच सत्र का चार दिन बीत चुका है। हंगामेदार सदन की कार्यवाही के दौरान कई विधेयक पास हुए हैं। बीते चार दिनों में सदन के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर विपक्ष के तेवर काफी उग्र रहे हैं। आज भी सदन में कई विधेयक पेश किए जाएंगे। आशंका है कि विपक्ष सरकार को कार्यवाही के दौरान घेरेगी। ऐसे में हंगामे के पूरे आसार हैं।
नकल विरोधी बिल पेश होने के आसार
विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन आज सदन में नकल रोकने को लेकर तैयार विधेयक को पेश किया जा सकता है। दो दिनों से झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक 2023 को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने – सामने हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त कई और विधेयक लाने की तैयारी है। विपक्ष नकल रोकने के बिल सहित कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है । आज भी सदन में हंगामें के आसार नजर आ रहे हैं।
सदन का चौथा दिन रहा हंगामेदार
सदन के चौथे दिन यानी बुधवार को दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी सहित चार बिल पास हुए। कई विधेयक सदन पटल पर रखे गए। जिस पर विधायकों ने चर्चा की । सत्र की कार्यवाही का चौथा दिन काफी हंगामेदार रहा। सदन में उंगली दिखाने को लेकर भी विवाद हुआ। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और बाघमारा विधायक दुल्लू महतो के बीच खूब बहस हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में आ गए। जमकर हंगामा हुआ। जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा।
भाजपा ने किया सदन का वॉक आउट
झारखंड विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही पहली पाली से हंगामेदार रही। हंगामे के बीच कार्यवाही चलती रही । सदन में दोपहर बाद झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2023 समेत कई अन्य विधेयक लाए गए। भोजनावकाश के बाद सदन के भीतर स्थिति ऐसी बनी कि बीजेपी ने सदन से वॉक आउट कर दिया । सदन के बाहर भी दोनों पक्षों ने प्रदर्शन किया।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट