रांची : झारखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना की मरीज में वृद्धि हो रही है. राजधानी रांची में फिर से एक बार कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस की पहचान की गई है. संक्रमित एक महिला बताई गई है. इसकी पहचान तुपुदाना इलाके की एक गर्भवती महिला के रूप में की गई है.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 223 पर पहुंच गया है. जबकि रांची में कोरोना मरीजों की संख्याी 104 पर आ पहुंचा है. आज मिले ताजा मामलों में रामगढ़ में दो, लोहरदगा में एक, हजारीबाग में एक कोरोना मरीज की पहचान की गई है.
इनमें से रामगढ़ और लोहरदगा में पहली बार कोरोना मरीज मिले हैं. इस तरह राज्य के दो और जिले अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस तरह पहली बार रामगढ़ व लोहरदगा में भी कोरोना का संक्रमण मिला है. रविवार को राज्य में छह नए मरीज मिले, इनमें रामगढ़ में दो तथा रांची, हजारीबाग, लोहरदगा और देवघर में भी एक-एक पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. बताया गया है कि अब राज्य के 17 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. हालांकि सात जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं.