मोतिहारी : जिले के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को सुगौली प्रखंड के चिलझपटि के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. विद्यालय के समीप पोखर के जीर्णोद्धार का मनरेगा के तहत कार्य का सुकुल पाकड मुखिया अशफ़ाक अहमद द्वारा शिलान्यास भी करवाया. सेंटर पर प्रवासी मज़दूर जिसमें बुधन सहनी, राकेश कुमार, उमेश शाह, प्रवेश राम और कृष्णा कुमार इन पांच लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड दिया. क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में चंपारणवासियों का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण हमसबों ने मिलकर बीमार से नहीं बल्कि बीमारी से लड़कर जंग जीतने की शुरुआत कर दी है. साथ ही डीएम ने बताया की जिले में काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने का क्रम अभी जारी है, उन्हें शारीरिक दूरी बनाकर क्वारंटाइन सेंटर पर रहने को कहा . वहाँ उपस्थित संबंधित अधिकारीयो को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यवस्था को दुरूस्त करें. सरकार द्वारा बनाए गए मानक के अनुरूप समय से नाश्ता, भोजन, चाय बिस्कुट व रात्रि का भोजन उपलब्ध कराए ताकि सेंटर में रह रहे सभी प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी ना हों.
इस दौरान ज़िलाधिकारी ने कवारंटाइन सेंटर में मौजूद प्रवासी मजदूरों से भी पूछा कि खाने में क्या क्या मिलता युवक़ मज़दूर ने बताया की साहब खाना मिलता है, फिर सभी की बाते सुनने के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिए .जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूरों की मेडिकल टीम द्वारा जांच की जानी है. जांच के बाद लक्षण पाए जाने वाले लोगों का सैंपल लिया जाएगा. जिनका सैंपल लिया जाएगा. उन्हें प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उन्हें शिफ्ट कराया जाए. मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा, मेंघा कश्यप और कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
दिव्यांशु सिंह की रिपोर्ट