द एचडी न्यूज डेस्क : देश के साथ-साथ बिहार में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में भी कोरोना पूरी तरह अपना पांव पसार चुका है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 1400 के पास पहुंच गया है जबकि इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं 500 के करीब लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.
इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने पटना बायपास पर जाकर बिहार लौटे प्रवासी मज़दूर के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. बसों से लौट रहे मज़दूर भाईयों को पावरोटी, बिस्कुट, साबुन एवं पानी बांटा गया. बस उपर नीचे ठसाठस भरा हुआ था जिसपर कहीं कोई सोशल डिसटेंसिग का पालन नहीं हो रहा था. मज़दूर भूखे प्यासे थे. पर उन्हें घर पहुंचने की जल्दी थी. मज़दूर भाईयों के बीच जाकर मदन मोहन झा बहुत दुखी एवं द्रवित हो गए.
उन्होंने कहा कि व्यवस्था के नाम पर सरकार मज़दूरों के साथ मज़ाक़ कर रही है. एक तो उनके लाने की प्रकिया बहुत धीमी है. दूसरी ओर सुविधाएं सिर्फ़ काग़ज़ पर दिख रहा है. अभी भी लाखों मज़दूर अपने घर वापस आने के लिए छटपटाहट में हैं. यहां तक की क्वारंटाइन सेंटर में भी लोग नारकीय ज़िंदगी जानें के मजबूर हैं. डॉ. झा ने सरकार से मांग किया कि सरकार प्रवासी मज़दूरों को शीघ्र वापस लाएं, सिर्फ़ बयान से कुछ नहीं होगा. मज़दूरों के सुविधा और सोशल डिसटेंसिंग का ख़याल रखे. बसों में भेंट बकरी की तरह लोगों को ना ठूंसे.
अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर, रिसर्च विभाग एवं मैनिफ़ेस्टो समिति के अध्यक्ष आनंद माधव, पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष कुमार आदि ने भी वितरण कार्य में भाग लिया. लौटते समय राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर पड़े लोग एवं रिक्शा वालों के बीच भी राहत सामग्री का वितरण किया गया.
अंशु झा की रिपोर्ट