DHANBAD: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मंत्री आलमगीर आलम बाल-बाल बच गए। वहीं उनके काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी में सवार तीन पुलिस कर्मी मनोज कुमार, एएसआई निर्मल लकड़ा और सिपाही संजय मुर्मू घायल हो गए। कतरास पुलिस ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। तीनों पुलिसकर्मियों की हालत सामान्य बताई जा रही है। हादसा बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र एनएच 32 लिलोरी मंदिर समीप अंडरपास में हुआ।
मंत्री के काफिले की गाड़ी ने ही मारी आलमगीर आलम की कार में टक्कर
घटना के बाद मंत्री रांची के लिए रवाना हो गए। सूचना पाकर बाघमारा सीओ के. के. सिंह, कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह घायल पुलिस कर्मियों से मिलने अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि 4 गाड़ियों के काफिले के साथ मंत्री आलमगीर आलम दुमका से राजगंज होते हुए बोकारो जा रहे थे। तभी लिलोरी मंदिर समीप अंडरपास की सड़क में पानी देख मंत्री के आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने ब्रेक लगाकर अपनी स्पीड कम कर ली। इसके बाद मंत्री की गाड़ी की भी स्पीड कम हो गई। वहीं उनके पीछे चल रही गाड़ी तेज रफ्तार से आई और पीछे से मंत्री की गाड़ी में टक्कर मार दी।
हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री आलमगीर आलम, रांची के लिए हुए रवाना
टक्कर लगने से एस्कॉर्ट गाड़ी में सवार तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं मंत्री आलमगीर आलम बाल-बाल बच गए। बाद में मंत्री को सुरक्षित रांची के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मंत्री आलमगीर को जामताड़ा धनबाद बॉर्डर से धनबाद पुलिस लाइन के जवान बोकारो जिला बॉर्डर पर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हुई।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट