PATNA: पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से एक स्कूल का छात्र लापता हो गया। जिसकी सूचना राजीव नगर थाने को दी गई और राजीव नगर थाने की पुलिस के द्वारा इसका जांच पड़ताल शुरू किया गया। CCTV कैमरे की मदद ली गई जिसके बाद कुछ ही घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया गया।
बच्चा स्कूल में पढ़ाई करते वक्त स्कूल के पीछे के गेट से निकलकर घूमते हुए रामनगरी नाला के तरफ बढ़ गया था। लेकिन एसएसबी एवं राजीव नगर थाना की पुलिस और शिक्षकों के सहयोग से बच्चे को कुछ ही घंटे में खोज लिया गया।
बता दें कि सतपाल श्रीधर जोकि एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है और उनका बेटा सतपाल मोहसिन जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है वह अचानक स्कूल से गायब हो गया है। स्कूल प्रशासन के द्वारा इसकी सूचना परिजन को दी गई और परिजनों के द्वारा इसकी सूचना राजीव नगर थाने को मिली। जिसके बाद राजीव नगर थाने की पुलिस लगातार उसके खोजबीन में जुट गई।
वहीं एसएसबी के कई अधिकारी तथा स्कूल के शिक्षक एवं राजीव नगर थाने की पुलिस के सहयोग से बच्चे को कुछ ही घंटे में खोज लिया गया। बच्चा रामनगरी नाला पार भटकता हुआ मिला। जिसके बाद राजीव नगर थाने की पुलिस के द्वारा बच्चे को उनके परिजन को सौंप दिया गया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट