PATNA: बिहार में कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है। वहीं शराबबंदी वाले बिहार में धड़ल्ले से शराब का अवैध करोबार चल रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन होता है जब शराब की बरामदगी नहीं की जाती है। राज्य के कई पड़ोसी राज्यों से शराब की बड़ी खेप अक्सर आते रहती है। ताजा मामला पटना से सटे न्यूरा थाना का है। जहां मध्य निषेध इकाई के इंफॉर्मेशन पर पटना पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है।
आपको बता दे कि उस ट्रक पर फॉर्च्यून सामान लदा हुआ था और उसके आड़ में अंग्रेजी शराब झारखंड से पटना लाई जा रही थी। पुलिस ने जब उस ट्रक की तलाशी ली तो उस ट्रक से तकरीबन 20 हजार छोटे-बड़े अंग्रेजी शराब की बोतले 391 कार्टून में बरामद की गई। वहीं चालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि यह कोई पहली खेप नहीं जो किसी दूसरे राज्य से पटना राजधानी लाई जा रही है। इससे पहले भी कई बार मध निषेध और पटना पुलिस शराब के विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है पर आज की इस कार्रवाई को पटना पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है। पर सवाल यह उठता है कि लगातार शराब माफिया बिहार में शराब दूसरे राज्य से लाते हैं और उससे शराब की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जाती है लेकिन उसके जड़ तक क्यों पुलिस नहीं पहुंच पाती।
वही इस संबंध में दानापुर एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि देर रात मध्य निषेध इकाई की सूचना पर न्यूरा पुलिस के द्वारा एक ट्रक को पकड़ा गया है। जिस ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लगी हुई है चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह शराब रांची से पटना लाई जा रही थी तभी मध निषेध इकाई के सूचना पर कार्रवाई की गई है और आगे की अनुसंधान जारी है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट