PATNA: बिहार की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनता दल के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुई थी। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का आज 27वां स्थापना दिवस है। वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय में इसे मनाया जा रहा है। 27वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी इसमें शामिल हो रहे हैं। लालू यादव प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं।
27वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। 5 जुलाई 1997 को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में लालू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरजेडी की स्थापना की थी। आज स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। झंडोत्तोलन के बाद युवा आरजेडी और छात्र आरजेडी के साथियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलामी दी गई। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समारोह का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की गई थी। 1997 से लालू प्रसाद यादव लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। पार्टी कार्यालय को सजाया गया है। पार्टी ने पटना के कई चौक-चौराहों पर तोरण द्वार लगाए हैं। कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं लालू प्रसाद के असली राजनीतिक वारिस और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले में चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट के बाद लालू यादव का पहला भाषण होगा।