DANAPUR: गुरू पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर छावनी परिषद कार्यालय स्थित सांई अंगना मंदिर द्वारा साई बाबा की पालकी शोभायात्रा नगर में निकाली गई। सबसे पहले मंदिर में सद्गुरु साईनाथ व पालकी की 21 महिलाओं द्वारा भव्य आरती उतारी गयी और परम् श्रधेय गुरुजी का स्वागत गान किया गया।
पुजारी दयानंद पांडेय ने पालकी का विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली गई। डीजे की धुनों पर बजते सांई के भक्ति गीत व भांगड़ा टीम के साथ बड़ी संख्या में महिला-पुरूष साई भक्त बाबा की पालकी के सा नगर भ्रमण किया।
बताते चलें कि पालकी शोभा यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए सदर बाजार, थाना मोड़, इमलीतल, चौधराना, अवस्थी घाट, तकिया पर, मेन रोड, गाभतल, गोलापर व बस पड़ाव होते हुए पुन मंदिर आकर यात्रा समाप्त हो गई। यात्रा के दौरान पालकी को कंधा देने के लिए श्रद्धालुओं के बीच होड़ मची हुई थी।
नगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने यात्रा में चले रहे सांई सेवकों के स्वागत के लिए ठंडा पानी, शर्बत, नास्ते की व्यवस्था किए हुए थे, तो कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए बाबा का आरती उतारें। इस दौरान सांई बाबा के जयकारे से शहर गुंजायमान होता रहा। शोभा यात्रा में भाजपा नेता भाई सनोज यादव समेत गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं गुरु पूर्णिमा को लेकर भाग भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद को चखा।
इस दौरान गुरु पूर्णिमा का आशीर्वाद लेने पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव पूर्व विधायक का असर सिन्हा एवं वर्तमान विधायक रीतलाल यादव पहुंचे। सांई सेवक छोटे लाल ने बताया कि 2003 से साई बाबा की पालकी शोभा यात्रा नगर में निकाली जा रही है और गाजे बाजे के साथ 2013 से नगर में निकाली जा रही है। इस मौके पर साई सेवक अरविंद बिहारी, दीपू केसरी, आशीष कुमार, संजय, राम बाबू गुप्ता, रामाकांत प्रसाद आदि सांई सेवक मौजूद थे।