KHAGAUL: सोमवार को खगौल रोड स्थित एक होटल के कमरे में युवक ने खुद को गोलीमार आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई घटना की सूचना मिलते मौके पर खगौल पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच छानबीन में जुट गई।
युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने के संबंध में होटल कर्मचारी ने बताया की रविवार को लगभग 4 बजे के करीब युवक होटल में ठहरने के लिए आया था। युवक ने रिसेप्शन पर बताया की मैं दिल्ली से आया हूं। घर वाले मुंडन करवाने देवघर गए है। इसलिए आज की रात यहां रुकना है। जिसके बाद वह अपने कमरे 306 में चला गया। सोमवार की सुबह जब रूम चेकाउट करने के लिए बोलने होटल का कर्मचारी कमरे के पास आया और आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नही मिला जिसके बाद स्टाफ ने होटल मालिक को इस बात की जानकारी दी गई। होटल मालिक और स्टॉफ ने मिलकर दरवाजा धक्का देकर खोला तो देखा की युवक मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ है।
इस बात की सूचना खगौल थाना को दी गई। एफएसल और पुलिस जब कमरे में पहुंची तो देखा की एक युवक हाथ में देसी कट्टा लिए मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ है।
वहीं बेड पर एक पिस्टल, दो डब्बा कारतूस और मोबाइल बेड पर सजाकर हुआ रखा है। खगौल पुलिस ने आत्महत्या की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। युवक बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा निवासी मन्नू शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है।
मृतक के चाचा नवलेश शर्मा ने बताया की दो महीना पहले सुमित की शादी पालीगंज सोनल कुमारी से हुई थी। शादी के 8 दिन बाद ही सुमित एक अर्केस्टा में काम करने वाली डांसर लड़की को लेकर भाग गया था। जिसके बाद बिहटा थाना में परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल का लोकेशन दिल्ली का मिला था। जिसके बाद बिहटा थाना के एसआई और पुलिस बल के साथ हमलोग खोजने दिल्ली गए थे। लेकिन कुछ पता नही चल सका। दिल्ली में काफी खोजबीन करने के बाद हमलोग वापस घर चले आए।
आज खगौल पुलिस के द्वारा सुमित की मौत की सूचना मिली। मृतक सुमित की पत्नी अपने पति का शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी वहीं परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि मृतक की पत्नी सोनम कुमारी के द्वारा दिनांक 16/5 को वरीय पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कोडरमा की रहने वाली रेशमा खातून उर्फ खुशी सिंह के द्वारा सुमित कुमार का अपहरण किया गया है।
वहीं मिर्तक की पत्नी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही कि वजह से मेरे पति की जान गई है। पिछले 2 महीनो से बिहटा थाना से लेकर वरीय अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगा रही थी। पुलिस सजग रहती तो ऐसा नही होता और आज मेरा पति जिंदा होता। मेरे द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के पास मेरे पति का अपहरण का केस दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस संबंध में खगौल थाना अध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया है कि युवक कल शाम 4:00 बजे इस होटल में आया था। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर यहां के स्टाफ ने सूचना दिया। जिसके बाद हमलोग यहां दल बल तथा एफएसएल की टीम के साथ यहां पहुंचे। यहां आकर देखा कि युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर से दर्जनों जिंदा कारतूस एक पिस्टल और एक देसी कट्टा जिससे युवक ने अपने आप को गोली मार ली थी यह सभी सामान बरामद की गई है। युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा निवासी 25 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस घटना को हर पहलुओं से जांच की जा रही है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट