GAYA: नगर प्रखंड के कृष्णपुरी गोपीबीघा गांव में आज से पंच दिवसीय ग्राम देवी एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया है। गांव में अवस्थित प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद समस्त ग्रामीणों के सहयोग इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
पहले दिन आज गाजे-बाजे के साथ जलयात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने वैतरणी सरोवर से कलश में जलभरी कर कतारबद्ध होकर यज्ञ स्थल तक पहुंचे और कलश स्थापना की।
बताते चलें कि यज्ञ का समापन 28 जून को भंडारा के साथ किया जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में प्रति दिन सनातन धर्मगुरुओं के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साकेत कुमार सिंह उर्फ भगत सिंह के द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया है। इसके अलावे समस्त ग्रामीणों के साथ साथ अन्य गांवों के लोगों के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन किया गया है।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट