PURNIA: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां छोटे भाई ने बड़े भाई को गोलियों से भून डाला। दो परिवारों के बीच तू तू- मैं मैं से शुरु हुए इस विवाद ने इतना भयंकर रुप ले लिया कि अंजाम मौत तक आ पहुंची। घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि मनोज यादव रोजाना कि तरह अपने ट्रैक्टर पर लेबर को सवार कर मिट्टी काटने के लिए भेज रहा था। इसी दौरान मनोज यादव के छोटा भाई मंटा यादव उनके लेबर को लेकर अपने ट्रैक्टर पर चला गया। इसी को लेकर विवाद हुआ घंटों तूतू-मैं मैं चलता रहा उसके बाद मंटा यादव को गुस्सा आया और अपने बड़े भाई मनोज यादव पर गोलियों से छलनी कर दिया।
जो घटनास्थल पर ही मनोज यादव की मौत हो गई परिजन ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिया मौके वारदात पर पुलिस की टीम पहुंची सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
वह इस मामले पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद हुआ है जिसमें मनोज यादव की मौत हो गई है पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है जो भी अपराधी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।