PATNA: मोदी सरकार के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी पार्टियों का महाजुटान आज हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पटना पहुंच चुके हैं। विपक्षी बैठक से पहले पटना कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। नफरत को मोहब्बत से काटा जा सकता है, इसलिए हम मोहब्बत की बात करते हैं। कांग्रेस का डीएनए बिहार में है। भारत जोड़ो यात्रा में आपने काफी मदद की है। कहीं भी जाता था और लोग मिलते थे तो पूछने पर पता चलता था कि वो बिहार से है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। आपने देखा होगा कर्नाटक में बीजेपी के नेताओं ने बड़े-बड़े भाषण दिए, हर कोने में घूम लिया लेकिन नतीजा आपने देख लिया कि वहां क्या हुआ। बीजेपी कह रही थी कि उनकी बड़ी भारी जीत होगी और क्या हुआ यह सबके सामने है। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई बीजेपी गायब हो गई।
तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां बीजेपी नहीं जीतेगी। पूरा देश समझ चुका है कि ये लोग देश के सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस का मतलब गरीबों के लिए काम करना है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को याद दिलाना चाहता हूं कि आप हमारे बब्बर शेर हो। आप हमारी विचारधारा के लिए लड़ते हो। आपकी रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का काम है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यात्रा में युवा कांग्रेस की ओर से बैनर पोस्टर लगाने वाली टीम में शामिल मुजफ्फरपुर के एक मजदूर का ट्रक से गिर गया था। इस घटना में मजदूर का पैर हाथ टूट गया था। कांग्रेस ने मजदूर के लिए घर बनवाया है। आज सदाकत आश्रम में कार्यक्रम के दौरान मंच से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने घर की चाबी मजदूर के परिवार को सौंपी।