ब्रहमजन सुपर-100 की प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए संस्था ने बताया है कि बड़ी संख्या में छात्रों ने इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी हेतु ब्रहमजन सुपर 100 के लिए नामांकन किया है. जिसके कारण वेबसाइट के सर्वर पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से तकनिकी समस्या आ गई है. फिलहाल इन कारणों से प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ब्रहमजन सुपर-100 आवासीय कार्यक्रम का प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पूर्व की भांति ही संस्थान के वेबसाइट https://brahmjan.com और एंड्राइड अप्पू BRAHMJAN के माध्यम से फॉर्म भरा जायेगा.

इसके अलावे संस्थान ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए तथा लॉकडाउन की इस अवधी में बच्चों का समय नष्ट ना हो इसे ध्यान में रखते हुए ब्रहमजन सुपर-100 के मेंटर बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने यह भी निर्णय लिया है कि ऑनलाइन क्लासेज सभी नामांकित छात्रों का चलाया जायेगा, जिसके विषय में विस्तृत जानकारी नामांकित छात्रों के मोबाइल पर समय-समय पर दिया जाता रहेगा. ब्रहमजन सुपर-100 के तरफ से किसी भी सहायता के लिए 76033002665, 7633049744 नम्बर भी जारी किये गये हैं जिनकर छात्र जानकारी ले सकते हैं.