ARARIA: इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से सामने आ रही है, जहां पुलिस ने एक होटल में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 9 महिलाएं समेत 11 लोगों को पकड़ा है। जिसमें होटल मालिक भी शामिल है। पुलिस ने यह छापेमारी बस स्टैंड स्थित एस।डी।एम होटल में की है।
नगर थाना पुलिस के मुताबिक एस।डी।एम होटल में जिस्मफरोशी के धंधे की गुप्त सूचना मिली थी। जिसमें 9 युवतियों को पकड़ा गया है। वही होटल पैराडाइज के मालिक संजय मिश्रा और एक अन्य पुरुष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार लोगों को नगर थाना लाया है। जहां पुलिस सघन पूछताछ कर रही है।यह पूरी कार्रवाई नगर थाना पुलिस द्वारा की गई है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट