PATNA: बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ मानसून सक्रिय हो गया है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। साथ ही वातावरण में नमी की मात्रा में वृद्धि होने और पूर्वी और पश्चिमी हवा के मिश्रण से वज्रपात और आंधी-तूफ़ान के लिए अनुकूल स्थिति बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो 20-24 जून के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात और तेज आंधी (हवा की गति 40-50 किमी प्रतिघंटे) चलने की संभावना है लिहाजा जान-माल की क्षति होने के साथ-साथ निचले स्तरों में जलजमाव, यातायात बाधित और बिजली सेवा बाधित होने की संभावना है लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सावधान रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। पेड़ के नीचे कभी न रहें और बिजली के खंभों से भी दूरी बनाकर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट