PATNA: पाटलिपुत्र कॉलोनी के सोसाइटी के जमीन का जबरन इस्तेमाल किया जा रहा है। कई जगह नाला निर्माण के दौरान पाइप लाइन ध्वस्त हो चुका है। पाटलिपुत्र विकास मंच के अभय नंदन ने कहा कि हम अपने स्तर पर सोसाइटी के कर्मचारियों के साथ मिलकर मरम्मती का काम करवा रहे है। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के दौरान कई हरे भरे पेड़ों को धराशाई कर दिया गया है और कई पेड़ सूखने के कगार पर पहुंच चुके है।
वहीं अध्यक्ष डा. विश्वरत्न ने कहा की यहां अन्य कई प्राइवेट एजेंसियां अलग अलग तरह के काम कर रही है। जिन्होंने सोसाइटी से कोई अनापत्ति पत्र नहीं लिया है। नमामि गंगे, नल जल योजना, प्रधानमंत्री गैस परियोजना के तहत यहां के सड़कों, सीवरेज और पेय पाइप लाइन को महीनों से ध्वस्त किया जा रहा है। शिकायत करने पर कोई कुछ करता नहीं और जबरन काम करना असंवैधानिक है।
वहीं पूर्व सचिव राय अजीत प्रसाद ने कहा कि आगामी 27 जून को नए तदर्थ कमिटी का गठन होना है और सभी की प्राथमिकता रहेगी की संबंधित विभाग और कंस्ट्रक्शन कम्पनियों पर कानूनी कारवाई की जाए ताकि हमारे संसाधन तथा सोसाइटी के पार्कों की रक्षा हो सके।
सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य प्रख्यात डॉक्टर श्री एन. पी. नारायण ने कहा कि विकास के नाम पर तोड़ फोड़ अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी काम सोसाइटी के देखरेख में नियम के अनुकूल हो, ताकि यहां के लोगों को परेशानी कम हो।