PATNA: बिहार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद आज सोनवर्षा विधायक रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन के दरबार हॉल में जेडीयू विधायक को सुबह 10.30 बजे प्रदेश के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे।
आपको बता दें कि रत्नेश सदा बिहार में जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं। संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद नीतीश नहीं चाहते थे कि उनके महादलित वोट बैंक में कोई असर पड़े। इसलिए उन्होंने रत्नेश सदा को तुरंत कैबिनेट मंत्री बनाकर डैमेज कंट्रोल किया है।
कौन हैं रत्नेश सदा
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार रत्नेश सदा एक करोड़पति लीडर हैं। वो मुसहर समाज से आते हैं। रत्नेश सदा का राजनीतिक सफर 1987 से हुआ शुरू। 2010 में पहली बार जेडीयू कोटे से सोनबरसा सुरक्षित सीट से विधायक बने। इन पर भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 341, 323, 504, 34 के तहत एक केस भी दर्ज है। 1989 में इन्होंने 12वीं पास किया था। इनकी मुसहर समाज में अच्छी पैठ मानी जाती है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट